केयर्न और यूएनईपी की ओजीएमपी 2.0 के साथ करार
04-Nov-2024 06:30 PM 5536
नयी दिल्ली 04 नवंबर (संवाददाता) वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की प्रमुख मीथेन रिपोर्टिंग और शमन पहल ऑयल एंड गैस मीथेन भागीदारी (ओजीएमपी) 2.0 के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है, जिससे यह भारत में मीथेन उत्सर्जन में प्रभावी कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध होने वाला पहला तेल एवं गैस उत्पादक बन गया है। केयर्न ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि ओजीएमपी 2.0 ने एक व्यापक ढांचा स्थापित किया है, जिसमें उत्सर्जन प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम अभ्यास और एक मजबूत रिपोर्टिंग प्रणाली शामिल है। यह प्रभावी रूप से कमी लाने के लिए मीथेन उत्सर्जन के सटीक माप, रिपोर्टिंग और सत्यापन (एमआरवी) पर जोर देता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^