21-Apr-2024 12:59 PM
8936
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इस पवित्र पर्व पर सबकी खुशहाली की कामना की है।
श्री खडगे ने कहा "महावीर जयंती के शुभ अवसर पर हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ हमें दयालु और सरल बनने के लिए प्रेरित करती हैं। उनकी शिक्षाएँ हमें खुशी, संतुष्टि और निस्वार्थता के जीवन का मार्ग दिखाती हैं। यह त्योहार सत्य, अहिंसा और सद्भाव के प्रति सभी की प्रतिबद्धता को मजबूत करे।"
श्री गांधी ने कहा "जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान महावीर का जीवन, करुणा और मानवता की उनकी शिक्षा हम सभी के लिए प्रेरणादाई है।"
श्रीमती वाड्रा ने कहा "सामाजिक बदलाव के पुरोधा, सत्य, अहिंसा और करुणा के सबसे बड़े साधक भगवान महावीर की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके सिद्धांतों और आदर्शों में विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण का मार्ग है।...////...