खनन में देरी पर आप ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
11-Apr-2022 10:28 PM 3218
पणजी 11 अप्रैल (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को गोवा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार पर राज्य में खनन कार्य में हो रही देरी के लिए निशाना साधा है। आप नेता और गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट की अध्यक्ष पुति गांवकर ने शहर में संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि सांकली निर्वाचन क्षेत्र में रमेश नाईक आत्महत्या आर्थिक दबाव का उदाहरण है। सुश्री गांवकर ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस्तीफा मांगते हुए दावा किया कि उनकी सरकार राज्य में दोबारा खनन कार्य शुरु करने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि डॉ सावंत को इस दुर्भाग्य त्रास्दी के बाद तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने सरकार से नाइक के परिवार को उनके एक मात्र कमाने वाले को मुआवजा देने का निवेदन किया। उन्होंने कहा, “ गोवा के करीब तीन लाख लोग और राज्य के एक चौथाई से अधिक अबादी का भविष्य अंधकार में है। भाजपा सरकार जो दावे कर रही है उसपर वास्तव में कोई कदम नहीं उठाये गए हैं।” आप के उपाध्यक्ष वाल्मीकि नाइक ने कहा कि लोकसभा में प्रस्तुत किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 से लेकर 2021 के बीच राज्य में 96 लोगों ने अत्महत्या की , जिनमें से 30 लोगों ने बेरोजगार होने के कारण अत्महत्या की। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चिंता की प्रमुख विषय है लेकिन भाजपा सरकार लगातार इसको नजरअंदाज कर रही है। महामारी काल 2020 से 2021 के दौरान बेरोजगारी दर बढ़ी है और यह नये आयाम पर पहुंच गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^