02-Jan-2025 08:05 PM
8031
नयी दिल्ली, 02 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों ने आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विकास योजनाओं की मांग रखी तथा इन योजनाओं पर शीघ्र अमल करने की गुजारिश की है।
राष्ट्रीय राजधानी के भाजपा सांसदों ने गुरुवार को संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री खट्टर के समक्ष रखे प्रस्तावों की जानकारी दी। संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री योगेन्द्र चांदोलिया, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री प्रवीन खंडेलवाल, नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल और दिल्ली प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित थे।...////...