05-Jan-2025 07:03 PM
5295
जौनपुर, 05 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेताओं एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा है कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, मगर खेल को आपसी भेदभाव से हटकर खेलना चाहिए। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रविवार को ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सुजानगंज 2024-25 ग्राम पंचायत मिश्रमऊ के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि बच्चों को पढ़ने के साथ खेलकूद पर भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज खेल के आधार पर ही अधिकांश खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों मे अच्छी जगह पर नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ियों जो देश का नाम रोशन किए हैं उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में वे भी खेल के प्रति रुचि रखें।
इस अवसर पर खंड ब्लॉक अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश शुक्ला, ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्हकु राम यादव, युवा कल्याण अधिकारी धीरज कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में 100मीटर दौड़ 200मीटर दौड़ 400मीटर 800मीटर और 1500मीटर दौड़ आयोजित किया गया। 1500मीटर और 400मीटर दौड़ में क्रमशः साहिल खान और इमरान खान विजई रहे।...////...