14-Jul-2022 07:41 PM
1556
जयपुर, 14 जुलाई (AGENCY) राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आटा, दाल और चावल पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल और चावल और महंगे कर दिये हैं।
श्री खाचरियावास ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल ओर गैस सिलेण्डर महंगा करके लोगों का जीना हराम कर रखा है। उन्होंने कहा कि 15 लाख और अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार खुले में आटा, चावल और दाल बिकती है, उस पर टैक्स लगाकर पैकिंग में महंगा आटा, दाल और चावल बेचने वाले उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि छोटी आटा चक्की वाले खुला आटा बेचते हैं और रिक्षा चलाने वाला, मकानों में मजदूरी करने वाला, घरों में काम करने वाली बाईयां आटा चक्की से, छोटी दुकानों से खुला आटा, दाल और चावल खरीदकर अपना पेट भरते हैं। श्री खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस आटा, दाल और चावल की महंगाई के विरोध में सडकों पर उतरेगी।...////...