14-Jul-2023 06:34 PM
3248
मुंबई, 14 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म किक 2 की स्क्रिप्ट पूरी हो गयी है।साजिद नाडियाडवाल निर्मित-निर्देशित सुपरहिट फिल्म किक में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, रणदीप हुड्डा और नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।साजिद नाडियाडवाला ने किक के सीक्वल किक 2 की शूटिंग कब शुरू होगी, इसके बारे में जानकारी दी है।साजिद नाडियाडवाला ने कहा, मैं अब आप लोगों से ये वादा करता हूं कि किक का विस्तार होगा। इसकी कहानी कागजों पर लिखी जा चुकी है, फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है, लेकिन अभी हमें इसके लिए टाइम चाहिए। हमें ये एक बड़े स्केल पर बनानी है और इस फिल्म की रिलीज के लिए एक अच्छा समय होना चाहिए।जैसे ही सब चीजें नॉर्मल हो जाएंगी, वैसे ही किक 2 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सलमान खान ने भी फिल्म की स्क्रिप्ट सुन ली है।...////...