08-Jun-2024 03:37 PM
2586
मुंबई, 08 जून (संवाददाता) जानेमाने गायक किंग ने ‘मोनोपॉली मूव्स’ एल्बम से दूसरा सिंगल ‘स्टिल द सेम’ रिलीज़ किया है।अपने चार्ट-टॉपर्स की सीरीज के लिए मशहूर गायक किंग ने अपने बहुचर्चित एल्बम ‘मोनोपॉली मूव्स’ से दूसरा गाना रिलीज़ किया है। ‘स्टिल द सेम’ शीर्षक वाला यह ऊर्जावान और ताज़ा रैप-हिप हॉप ट्रैक अभिजय शर्मा के साथ मिलकर बनाया गया है। गाने के बारे में बात करते हुए किंग ने कहा, 'स्टिल द सेम' कई परतों वाला गाना है। हर बार सुनने पर कुछ नया पता चलता है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और प्रशंसक इसका लुत्फ उठाएंगे। अभिजय शर्मा के साथ काम करना रोमांचकारी था, हमने इस गाने में अपना दिल और मेहनत झोंक दी, और इसने एल्बम के बाकी गानों के लिए एक नया मानक स्थापित कर दिया। 'मोनोपॉली मूव्स' (एमएम) सिर्फ़ संगीत से कहीं बढ़कर है, यह एक आंदोलन है।किंग और अभिजय शर्मा द्वारा गाया, लिखा और संगीतबद्ध किया गया 'स्टिल द सेम' अब सभी संगीत प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम हो रहा है और किंग के यूटयूब पेज पर देखने के लिए उपलब्ध है।...////...