20-Mar-2022 10:42 PM
4335
जैसलमेर 20 मार्च (AGENCY) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश में "समृद्ध कृषि उन्नत किसान" के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक एवं नवाचारों को बढ़ावा दे रही है।
श्री चौधरी आज जैसलमेर जिले में नहरी क्षेत्र के खेमा बाबा मन्दिर के पास, 95 एसएलडी (सुल्ताना) गांव में कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर द्वारा आयोजित किसान मेले में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान मेलों का आयोजन नवाचारों को किसानों के बीच वृहद स्तर पर ले जाने में उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण और समृद्धि के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वन सुनिश्चित हो, उसके लिए वह प्रतिबद्ध है।
इससे पहले उन्होंने जैसलमेर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं, किसानों एवं आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। श्री चौधरी ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने ओरण एवं गोचर कृषि भूमि बचाने के लिए गत पांच मार्च से चल रहे अनिश्चितकालीन धरनास्थल पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने धरनास्थल पर प्रशासन से धरनार्थियों की मांग दोहराते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम में गोचर एवं ओरण भूमि आरक्षित करने, समरी सेटलमेंट में वंचित किसानों को खातेदारी देने, प्रत्येक ग्राम के तालाबों की भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने, जिले में सोलर विंड प्लांट में रोजगार में स्थानीय व्यक्ति को प्राथमिकता देने, आबादी भूमि के प्रत्येक ग्राम में विस्तार सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे इस आंदोलन पर सरकार संज्ञान लेकर मांगों को पूरा करें।
इसके बाद श्री चौधरी ने किसानों के आराध्य देव सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश प्रदेश एवं क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।...////...