31-Jan-2022 07:59 PM
4263
चंडीगढ़, 31 जनवरी (AGENCY) कृषि कानून वापस लिये जाने के बाद किये वायदों को पूरा न करने से खफा किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज प्रदेश भर में जगह-जगह प्रदर्शन कर, केंद्र सरकार के पुतले जलाकर ‘विश्वासघात दिवस‘ मनाया।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार प्रदर्शन सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, सोनीपत, अंबाला, कैथल समेत तमाम स्थानों पर हुए। प्रदर्शन उपायुक्त कार्यालयों के बाहर हुए और बाद में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से दिया गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सरकार ने कृषि कानून वापस लेते समय सरकार ने छह मांगें स्वीकार की थीं और इन मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। इनमें फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान आंदोलन के दौरान मारे गये किसानों के परिवारों को मुआवजा, आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेना आदि शामिल हैं।...////...