मुंबई, 18 सितंबर (AGENCY) एमी विर्क और सरगुन मेहता अभिनीत फिल्म क़िस्मत 2 का गाना 'किस मोह ते' रिलीज़ हो गया है।किस्मत 2 के प्रदर्शित होने में कुछ ही दिन बाकी है और निर्माता अपनी इस फिल्म प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। आज उन्होंने फिल्म का चौथा गाना 'किस मोह ते' रिलीज़ किया, जो एक दर्दभरा रोमांटिक गीत है।गाने में हम देख सकते है कि शिव याने एमी का किरदार अपने प्यार को वापस जितने की कोशिश कर रहा है वही बानी याने सरगुन का किरदार अपने टूटे हुए दिल का हाल बयां करते नज़र आ रहा है। इस गाने की पूरी शूटिंग यूके में की गई है।जगदीप सिद्धू द्वारा लिखित और निर्देशित, क़िस्मत 2 अंकित विजान, नवदीप नरूला और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित है। इसका म्यूजिक टिप्स लेबल के तहत रिलीज किया गया है। यह फिल्म जी स्टूडियोज द्वारा 23 सितंबर को रिलीज की जाएगी।...////...