कोको गॉफ ने इंडियन वेल्स ओपन में क्लारा ब्युरेल को हराकर पहुंची अगले दौर में
10-Mar-2024 03:34 PM 6673
इंडियन वेल्स 10 मार्च (संवाददाता) अमेरिका की टेनिस स्टार कोको गॉफ महिला वर्ग के एकल मुकाबले में फ्रांस की क्लारा ब्युरेल को 2-6, 6-3, 7-6 (4) से हराकर इंडियन वेल्स ओपन के अगले दौर में पहुंच गई है। शनिवार को खेले गये मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त गॉफ तीसरे सेट में 5-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्लारा पर जीत दर्ज की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^