कोलकाता के खिलाफ पहले बैटिंग करेगी पंजाब
26-Apr-2025 10:17 PM 6908
कोलकाता 26 अप्रैल (संवाददाता) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 44वें मैंच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने शनिवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मौजूदा सत्र में केकेआर अपने घरेलू मैदान पर अब तक सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है। केकेआर ने इस मैच में दो स्पिनर और पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है वहीं किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई को अंतिम एकादश मेंं जगह दी है। टीमे इस प्रकार हैं पंजाब किंग्‍स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर, जॉश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, नेहाल वढेरा, अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। इम्‍पैक्‍ट सब : हरप्रीत बराड़, मुशीर खान, प्रवीण दुबे, वैशाख वी, सूर्यांश शेडगे कोलकाता नाइटराइडर्स : रहमानुल्‍लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अज‍िंक्‍य रहाणे, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रोवमन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^