13-Jan-2024 06:20 PM
4741
कोलकाता, 13 जनवरी (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महानगर कोलकाता के दो फर्मों के बैंक खातों और क्रिप्टो करेंसी में 64 लाख जब्त किये हैं।
ईडी के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेसर्स टीएम ट्रेडर्स और मेसर्स केके ट्रेडर्स से संबंधित बिनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज में क्रिप्टो वॉलेट में पड़े थे। गुरुवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी लेने के बाद यह रोक लगायी गयी।
ईडी ने दोनों फर्मों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कोलकाता पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की। ईडी की जांच से पता चला कि प्रसेनजीत दास, शैलेश कुमार पांडे, तुषार पटेल और अन्य व्यक्तियों ने विभिन्न डमी कंपनियों/फर्मों/संस्थाओं के माध्यम से कथित तौर पर टीपी ग्लोबल एफएक्स के प्लेटफॉर्म/वेबसाइट का उपयोग करके विदेशी मुद्रा व्यापार में निवेश करने की आड़ में जनता को धोखा दिया। बाद में इन निधियों का उपयोग आरोपी व्यक्तियों के व्यक्तिगत लाभ/लाभ के लिए चल/अचल संपत्तियों की खरीद में किया गया। इससे पहले ईडी ने शैलेश कुमार पांडे, प्रसनजीत दास और विराज सुहास पाटिल को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल अलीपुर जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।...////...