28-Jun-2022 08:08 PM
1230
बोगोटा, 28 जून (AGENCY) कोलंबिया के तुलुआ में एक कथित जेल ब्रेक के बाद मंगलवार को 49 कैदियों की मौत हो गई जबकि करीब 50 अन्य घायल हो गए।
ब्लू रेडियो ने जेल प्राधिकरण आईएनपीईसी और स्थानीय अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया कि यह घटना वैले डेल कौका प्रांत के एक शहर तुलुआ की स्थानीय जेल में हुई।
कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक मार्केज ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं और एकजुटता व्यक्त की।
श्री ड्यूक ने ट्वीट किया,“ हमें तुलुआ, वैले डेल कॉका की जेल में हुई घटनाओं पर खेद है। मैं आईएनपीईसी के निदेशक, जनरल टीटो कैस्टेलानोस के संपर्क में हूं और इस भयानक स्थिति को स्पष्ट करने के लिए जांच करने के निर्देश दिए हैं। मेरी पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता है। ”
कोलंबिया के ऑनलाइन समाचार पत्र कोलंबिया रिपोर्ट्स ने ब्लू रेडियो के हवाले से बताया कि यह त्रासदी दोपहर बाद 1-2 बजे के बीच हुई जब कैदियों ने कथित तौर पर अपने गद्दे में आग लगा दी, जबकि जेल प्रहरियों ने जेल ब्रेक को विफल करने की कोशिश की।
रेडियो स्टेशनों के अनुसार जिस वार्ड में आग लगी थी उस वार्ड में लगभग 200 कैदियों को रखा जा रहा था।
रेडियो ने जेल प्राधिकरण का हवाला देते हुए बताया कि कई लोग जलकर मर गए जबकि अन्य के शरीर में चोट के निशान दिखाई दिए। स्थानीय अग्निशमन विभाग के अनुसार घायल कैदियों को तुलुआ के चिकित्सा केंद्रों में भेजा गया है।...////...