कोरोना की गिरफ्त में आये लखनऊ के पुलिस आयुक्त
10-Dec-2021 11:34 PM 5629
लखनऊ 10 दिसंबर (AGENCY) देश में कोरोना संक्रमण का एक बार फिर संकट गहराने की आशंकाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे गहन जांच अभियान के तहत राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से शुक्रवार को देर रात मिली जानकारी के अनुसार ठाकुर कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर एकांतवास (आईसोलेशन) में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाकुर के संक्रमित होने का पता उस समय लगा जब आगामी 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद बलरामपुर में कार्यक्रम को देखते हुये उनके प्रोटोकॉल में शामिल लोगों की एहतियातन कोरोना जांच करायी गयी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में शनिवार को सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। राज्य में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुये उनकी अगवानी के लिये प्रोटोकॉल के तहत ठाकुर को भी पहुंचना था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल पालन के क्रम में ठाकुर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गये। पुलिस आयुक्त कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी नितिन यादव ने यूनीवार्ता को दूरभाष पर बताया कि, कोरोना की प्रारंभिक जांच (एंटीजन) में ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल आईसोलेशन में हैं। प्रारंभिक जांच की पुष्टि के लिये उनकी आरटीपीसीआर जांच भी करायी गयी है, इसकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। प्रारंभिक जांच में ठाकुर के संक्रमित पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच करायी गयी। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल की भी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन, शुक्रवार को उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^