कोरोना को लेकर सर्तकता बरतें : योगी
15-Jan-2022 08:46 PM 8896
गोरखपुर 15 जनवरी (AGENCY) गोरखनाथ मंदिर में शिव अवतारी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और कोरोना के खतरे के प्रति सावधान रहने की अपील की। योगी ने पत्रकारों से कहा “ हमें आस्था के साथ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना महामारी को भी देखना है, इसलिए कोरोना महामारी में सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। यह इस सदी की सबसे बड़ी महामारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। सार्वजनिक स्थान पर हम मास्क जरूर लगाएं। बीमार और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के लोग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं बुजुर्ग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। ” उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक निर्धारित अवधि में लगवा लेनी चाहिये। 60 साल की उम्र के लोग और कोरोना वारियर्स प्रीकॉशन डोज भी ले लें। टीकाकरण ही इसकी सुरक्षा का एक मात्र उपाय है। हर व्यक्ति वैक्सीन जरूर लें। गुमराह एवं भ्रांति पैदा करने वाले कुतर्क में न पड़कर वैक्सीन जरूर लगाएं। कोरोना की तीसरी लहर दूसरी की अपेक्षा खतरनाक नहीं है। 99 फीसदी लोग घर में ही ठीक हो जाते हैं लेकिन हमें फिर भी सतर्कता एवं सावधानी बरतनी होगी। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने प्रदेशवासियों को खिचड़ी महापर्व की बधाई देते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं के द्वारा आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई जा रही है। ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे मंदिर के कपाट खुले है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर भगवान गुरु गोरखनाथ को श्रद्धा की पवित्र खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा “ हम सब जानते हैं कि भारत की धार्मिक एवं आध्यात्मिक परम्परा में मकर संक्रांति पर्व का अपना महत्व है। जगत पिता सूर्य की उपासना से जुड़ा यह पर्व उत्तर हो या दक्षिण, पूर्व हो या पश्चिम अलग.अलग नाम और रूपों में मनाया जाता है। मकर संक्रांति के पर्व से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। भगवान सूर्य उत्तरायण में आज से प्रवेश करते हैं और भगवान का यह उत्तरायण शुभ कार्यों को करने की प्रशस्ति भी मानी जाती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^