27-Sep-2023 07:21 PM
4544
नयी दिल्ली, 27 सितंबर,(संवाददाता) कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (केएमएएमसी)/कोटक म्यूचुअल फंड (केएमएफ) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ साझेदारी में एक निवेशक शिक्षा और जागरूकता संबंधी पहल 'सीखो पैसे की भाषा' शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि यह पहल भारत में शिक्षकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शिक्षा और जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों की एक व्यापक श्रंखला आयोजित करके वित्तीय साक्षरता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार है। इस पहल का उद्देश्य लगभग 75,000 शिक्षकों को शिक्षित करना और उनमें जागरूकता पैदा करना है, ताकि उन्हें सशक्त बनाया जा सके तथा उनकी वित्तीय समझ के विकास को बढ़ावा दिया जा सके, जिससे अंततः संभावित प्रगतिशील भविष्य की दिशा में भारत की यात्रा में योगदान करने में भी मदद मिल सकती है।इस पहल के तहत अक्टूबर तक 1,000 वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 'सीखो पैसे की भाषा' पहल वित्तीय रूप से सजग नागरिकों की एक पीढ़ी को तैयार करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। कार्यक्रम 100 से अधिक स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले हैं, जिससे पूरे देश में शिक्षकों के लिए व्यापक पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित होगी।...////...