कोविंद और मोदी ने दी सिंधु को बधाई
17-Jul-2022 08:31 PM 4766
नयी दिल्ली/हैदराबाद, 17 जुलाई (AGENCY) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन जीतने पर बधाई दी। श्री कोविंद ने कहा, “पहली बार सिंगापुर ओपन 2022 टूर्नामेंट जीतने पर पीवी सिंधु को हार्दिक बधाई। आपकी इच्छाशक्ति और उत्साह प्रेरणादायक हैं। आशा है कि आप इसी तरह देश का वैभव और गौरव बढ़ाती रहें।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिंधु को पहली बार सिंगापुर ओपन जीतने पर बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि यह भारत के लिये गौरव का क्षण है और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के एक ट्वीट के जवाब में कहा, “मैं पीवी सिंधु को उनका पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने एक बार फिर असाधारण प्रतिभा दिखाते हुए सफलता हासिल की है। यह देश के लिये गौरव का क्षण है और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा।” तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश को उनके ऊपर गर्व है।सुश्री सौंदरराजन ने ट्वीट किया, “सिंगापुर ओपन 2022 में अपना पहला सुपर 500 टूर्नामेंट महिला खिताब जीतने पर पीवी सिंधु को हार्दिक बधाई। पूरे देश को आप पर गर्व है।” शीर्ष शटलर ने रविवार को चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से मात देकर सिंगापुर ओपन खिताब जीता। यह इस साल का उनका तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब है। इसस पहले वह जनवरी और मार्च में क्रमशः सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप और स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीत चुकी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^