01-Mar-2022 09:59 PM
7269
चेन्नई 01 मार्च (AGENCY) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, महानायक रजनीकांत, अभिनेता-राजनेता कमल हासन तथा कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एम के स्टालिन को उनके 69वें जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति कार्यलय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री स्टालिन को फोन पर बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से तमिलनाडु के विकास के लिए काम करने को कहा। श्री कोविंद ने सार्वजनिक जीवन के लिए उनकी लंबी उम्र की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री स्टालिन से फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी तथा तमिलनाडु के निरंतर विकास के लिए बधाई दी है। स्टालिन ने राज्य के विकास के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया है।
श्री रवि ने श्री स्टालिन को फोन पर बधाई दी। राज्यपाल ने राजभवन के उप सचिव के द्वारा श्री स्टालिन को फूल का गुलदस्ता भी भेजा।
सुश्री तमिलसाई ने श्री स्टालिन को फोन पर बधाई दी है।
श्री राव ने भी श्री स्टालिन से फोन पर बात की तथा उनको जन्मदिन की बधाई दी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्री स्टालिन से फोन पर बात की तथा मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। श्री गांधी ने कहा श्री स्टालिन को युवा देखकर खुशी हुई तथा उनकी लंबी स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
पीएमके संस्थापक एस रामादोस, रजनीकांत तथा कमल हासन तथा समाज के विभिन्न वर्गाें के लोगों ने भी श्री स्टालिन को फोन कर उनके जन्मदिन की बधाई दी है।...////...