क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर के पुन: आवेदन की रिपोर्टों का किया खंडन
01-Feb-2022 11:00 PM 4811
कैनबेरा, 01 फरवरी (AGENCY) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के अपनी भूमिका में बने रहने के लिए पुन: आवेदन करने का दावा किया गया था। लैंगर का अनुबंध इस साल जून में समाप्त होने वाला है और इस भूमिका में उनके भविष्य पर संदेह बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि लैंगर ने 28 जनवरी को मेलबोर्न में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले और उच्च प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय टीमों के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर से मुलाकात की थी। अमेरिका के खेल प्रसारणकर्ता फोक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक बैठक काफी उग्र रही थी, जिसमें लैंगर की भविष्य में मुख्य कोच की भूमिका पर कथित तौर पर चर्चा की गई थी। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, “ यह बैठक यह न तो उग्र थी और न ही गर्म और लैंगर को यह नहीं बताया गया था कि अगर उन्हें 2018 से अपनी भूमिका में बने रहना है तो उन्हें एक और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा जाएगा। क्रिकेट डॉट कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “ वैसे हम गोपनीय बातचीत पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन अब हमें लगा कि इस मौके पर चीजों को सही करना महत्वपूर्ण है। अन्य झूठे दावों के बीच हम इस दावे को सिरे से खारिज करते हैं कि बैठक उग्र या गर्म थी और जस्टिन को अपनी भूमिका के लिए फिर से आवेदन करने के लिए कहा गया था। जस्टिन को इस साल के मध्य तक मुख्य कोच के रूप में अनुबंधित किया गया है और हमने लगातार यह सुनिश्चित किया कि उनकी भूमिका के भविष्य के बारे में चर्चा एशेज सीरीज के समापन के बाद शुरू होगी। पिछले शुक्रवार की बैठक पहली बार थी, जब हमें व्यक्तिगत रूप से मिलने, टीम की सफलता पर विचार करने और आगे की राह पर चर्चा करने का अवसर मिला। हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे और इसके पूरा होने के बाद इसकी घोषणा करेंगे। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका में 2018 के गेंद के साथ छेड़छाड़ कांड के मद्देनजर लैंगर को पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया गया था। ऑस्ट्रेलिया का अगला असाइनमेंट श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज है, जिसके बाद पाकिस्तान का ऑल-फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) दौरा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^