15-Apr-2022 10:48 PM
7317
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (AGENCY) देश में सबसे प्रख्यात खेल क्रिकेट में योगदान देने के लिए इंश्योरेंस कंपनी एको ने एक अनूठी पहल की है।
आईपीएल 2022 के सभी महाराष्ट्र में आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में देश भर के क्रिकेट प्रेमी लाइव एक्शन से वंचित न रह जाएं, इसलिए एको की ओर से आठ से 21 अप्रैल के बीच एको फैन एरिना का आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद में आठ अप्रैल को आयोजित हुए इसके पहले इवेंट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जबकि 14 अप्रैल को दूसरे इवेंट ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
एको का उद्देश्य फैन एरिना में एक शानदार ड्राइव-इन अनुभव देते हुए अपने प्रशंसकों के लिए क्रिकेट के साथ-साथ स्टैंडअप कलाकार, लाइव संगीत, डीजे, फेस पेंटिंग, मर्चेंडाइजिंग, रिफ्रेशमेंटकी सुविधा देना है, जिससे प्रशंसक मनोरंजन के एक अगले स्तर पर पहुंचें। यह क्रिकेट कार्निवल अहमदाबाद से शुरू होकर सात शहरों दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद से गुजरेगा और तीन हजार से अधिक प्रशंसकों को आकर्षित करेगा।
एको के ईवीपी मार्केटिंग आशीष मिश्रा ने इस पहल के बारे में कहा, “ हमने सात शहरों में इस कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला किया है। हमने इन शहरों को उनकी होम टीम के हिसाब से चुना है, ताकि सभी प्रशंसक मैच में अपनी टीम के लिए लाइव रहते हुए उसे प्रोत्साहित कर सकें।...////...