'कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ का ट्रेलर रिलीज
26-Apr-2025 11:57 AM 7857
मुंबई, 26 अप्रैल (संवाददाता)बालाजी डिजिटल निर्मित, एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रस्तुत तथा साहिर रज़ा के निर्देशन में बनी सीरीज कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।राजसी बीकानेर की रहस्यमयी और भयावह पृष्‍ठभूमि पर आधारित ‘कुल’ एक बिखरे हुए शाही परिवार की जटिल दास्तान है। जब परिवार के मुखिया चंद्रप्रताप की उनके 60वें जन्‍मदिन पर रहस्यमय मौत हो जाती है, तो महल साजिशों, धोखेबाजी और लंबे समय से दफन राज़ों का अड्डा बन जाता है।साहिर रज़ा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में निम्रत कौर, रिद्धि डोगरा और अमोल पाराशर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।इंद्राणी रायसिंह का किरदार निभा रहीं निम्रत कौर ने कहा,‘इंद्राणी शांत पानी के नीचे छिपे तूफान जैसी है। ‘कुल’ ने मुझे एक ऐसी महिला का किरदार निभाने का मौका दिया है जिसकी ताकत उसकी चुप्पी में झलकती है और जिसकी वफादारी में गहरी आग है। यह कहानी बिना किसी हिचक के आगे बढ़ती है और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। ‘कुल’ सिनेमा के जरिये बेहतरीन कहानी कहने का उदाहरण है और जियोहॉटस्‍टार पर इसका प्रसारण इसे सही मंच देता है।काव्‍या रायसिंह की भूमिका निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने कहा,काव्या एक ढहती विरासत का बोझ अपने कंधों पर उठाए हुए है। वह महत्वाकांक्षी और उत्साही है, लेकिन भीतर से बेहद डरी हुई भी। शूटिंग के दौरान कई बार ऐसा लगा कि उसके बचपन के जख्म मेरी अपनी भावनाओं तक पहुंच रहे हैं। काव्या का संघर्ष, उसका हर हाल में दिखने और मायने रखने की चाह मुझसे काफी अलग है, लेकिन उसे निभाना एक जबरदस्त अनुभव था।इस भूमिका ने मुझे हर तरह से आगे बढ़ाया और अब मैं बेसब्री से चाहती हूं कि दुनिया इसे देखे।अभिमन्‍यु रायसिंह के किरदार में नजर आने वाले अमोल पाराशर ने कहा,मेरा किरदार आकर्षण में लिपटा एक अव्यवस्थित व्यक्तित्व है। वह नाजुक भी है, गुस्सैल भी, खुद पर अधिकार जताने वाला भी, लेकिन कहीं न कहीं आप उससे जुड़ाव महसूस करते हैं। कुछ दृश्य इतने भावुक कर देने वाले थे कि उनसे उबरना आसान नहीं था। जब मुझे पता चला कि इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और यह जियोहॉटस्‍टार पर आएगी, तो मैं बेहद खुश था। यह कहानी साहसी है, नई है और अब तक देखी किसी भी कहानी से अलग है। स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर, निम्रत ने हमेशा मुझे प्रभावित किया है और इंद्राणी के किरदार में उन्हें देखना एक और बड़ी प्रेरणा रहा।कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ दो मई से सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर स्ट्रीम होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^