कुलगाम में सेना की बस पर ग्रेनेड हमला
26-Apr-2022 10:08 PM 4970
श्रीनगर 26 अप्रैल (AGENCY) दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सैनिकों को ले जा रही एक बस पर ग्रेनेड से हमला किया। सेना के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। आतंकवादियों ने कुलगाम के ब्रजलू पुल पर सीआरपीएफ की बुलेट-प्रूफ बस पर ग्रेनेड से हमला किया था मगर निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क किनारे जा फटा। एक सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा, “धमाके के कारण कुछ पत्थर बस से टकरा गए, जिससे कुछ नुकसान हुआ। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।” हमले के कुछ देर बाद ही संयुक्त बलों ने पूरे क्षेत्र का घेराव किया और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। इससे पहले दिन में, सीआरपीएफ ने आंतकवादियों के हथियार छीनने के प्रयास को नाकाम कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी माने जा रहे अज्ञात व्यक्तियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रेशी बाजार में एक सीआरपीएफ जवान की राइफल छीनने के इरादे से उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया था। एक अधिकारी ने बताया, “हमलावर राइफल नहीं छीन पाए और उनकी साजिश नाकाम हो गयी।” हमलावर मौके से भाग निकले। सुरक्षा बलों ने हमलावर को ढूंढने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^