12-Mar-2022 09:18 PM
7977
नैनीताल 12 मार्च (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश आनंद भरणे को शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया। उन्हें यह उपाधि ‘कंपरेटिव स्टडी आफ लाइ डिटेक्टशन टेक्निकस इन क्राइम केसेस’ विषय पर शोध के लिए दिया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल उपस्थित रहे।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस इस उपलब्धि के लिए डा. भरणे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके इस शोध का उपयोग पुलिसिंग के कार्यों में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की छवि बदलने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए मानवीय कार्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र में सुधार की आवश्यकता है। एक धारणा विकसित की गई थी कि हमें वर्दीधारी कर्मियों से सावधान रहना होगा। लेकिन अब यह बदल गया है। जब लोग अब वर्दीधारी कर्मियों को देखते हैं, तो उन्हें सुरक्षा व मदद का भरोसा मिलता है।
उन्होने पुलिस कर्मियों के लिए नौकरी के तनाव से निपटने में संयुक्त परिवार के घटते समर्थन के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बलों में योग विशेषज्ञों सहित तनाव से निपटने के लिए विशेषज्ञों और विश्राम की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए तनाव मुक्त प्रशिक्षण गतिविधियां समय की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) पुलिस विज्ञान और प्रबंधन, आपराधिक कानून और न्याय, साइबर मनोविज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा, अपराध जांच, रणनीतिक भाषाओं, आंतरिक रक्षा और रणनीति, शारीरिक शिक्षा और खेल, तटीय और समुद्री सुरक्षा जैसे पुलिस और आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में डिप्लोमा से शोध स्तर तक शैक्षणिक पाठ्यक्रम प्रस्तुत करता है। वर्तमान में इन कार्यक्रमों में 18 राज्यों के 822 छात्र नामांकित हैं।...////...