23-Nov-2022 09:49 PM
4952
बेंगलुरु 23 नवंबर (संवाददाता) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व जनतादल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक के .आर रमेश कुमार का जिक्र करते हुए उनके खिलाफ बोले गये अपशब्द के इस्तेमाल के लिए माफी मांगी है।
श्री कुमारस्वामी ने निजी बातचीत के दौरान उनका वीडियो वायरल होने के बाद श्री कुमार से माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट में कहा,“"मैंने पूर्व स्पीकर रमेश कुमार के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, उससे मुझे भी दुख होता है। उस शब्द का इस्तेमाल न तो मेरा स्वभाव है और न ही यह मेरा व्यक्तित्व है। अगर मेरे शब्द से श्री रमेश कुमार या किसी और को ठेस पहुंची हो तो मुझे खेद है। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।”श्री कुमारस्वामी ने पहले रमेश कुमार के निर्वाचन क्षेत्र कोलार जिले के श्रीनिवासपुर में एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा,“कल (मंगलवार को) श्रीनिवासपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगावाड़ी गांव में एक जर्जर स्कूल को देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे यह सुनकर बहुत गुस्सा आया कि बच्चे पिछले दो तीन साल से ‘पीपल’ के पेड़ के नीचे कक्षाओं में भाग ले रहे थे।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गुस्से में अपशब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। उन्होंने कहा,“मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि बच्चों की आंखों में आंसू मेरे गुस्से का कारण बने।...////...