कुंडली किंग्स और कृष्णा नगर रॉयल्स की ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग में जीत
02-Dec-2021 05:13 PM 4351
नयी दिल्ली, 02 दिसम्बर (AGENCY) सुमित कुमार रॉय (5/18) की घातक गेंदबाजी व दिवाकर सिंह (76 रन) की उपयोगी बल्लेबाजी की बदौलत कुंडली किंग्स ने यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रही ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग में त्रिलोकपुरी स्टार्स को 15 रनों से हराकर पूरे अंक हासिल किये। मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल ने सुमित कुमार रॉय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। संक्षिप्त स्कोर : कुंडली किंग्स 20 ओवरों में सात विकेट पर 137 रन (दिवाकर सिंह 76, राहुल डागर 2/39) । त्रिलोकपुरी स्टार्स 19.4 ओवरों में 122 रन (प्रशांत पवार 36, सुमित कुमार रॉय 5/18, विकास चौधरी 2/17) । दिन के हुए दूसरे मैच में कृष्णा नगर रॉयल्स ने लक्ष्मी नगर वारियर्स को 6 रनों से हराकर पूरे अंक हासिल किये । संक्षिप्त स्कोर : कृष्णा नगर रॉयल्स 20 ओवरों में पांच विकेट पर 118 रन (संदीप सैनी 31, अक्षय कपूर 3/16) ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^