18-Aug-2024 10:44 PM
8895
कुवैत सिटी/नयी दिल्ली, 18 अगस्त (संवाददाता) विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने रविवार को कुवैत की एक दिन की यात्रा के दौरान मेजबान देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की तथा विश्वास जताया कि आने वाले समय में दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
विदेश मंत्री ने कुवैत के युवराज शेख सबाह अल-खालिद अल-सबाह से भी भेंट की और दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ तथा विस्तृत करने के विशेष में उनके विचारों को जाना।
डॉ जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने कुवैत के युवराज को राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं प्रस्तुत कीं। इसी पोस्ट में कहा गया कि दोनों देशों के बीच सद्भाव तथा मित्रता के संबंध सदियों पुराने हैं।
उन्होंने इन संबंधों को और प्रगाढ़ करने के विषय में युवराज के सुझावों के लिए आभार जताया।
विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्यया के साथ विदेश मंत्री डॉ जयशंकर की बातचीत में दोनों पक्षों के अधिकारी भी शामिल हुए।
डॉ जयशंकर ने इस बैठक के फोटो के साथ एक पोस्ट में कहा,“(इस बैठक में हमने) राजनीतिक, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, दोनों देशों की जनता के बीच सम्पर्क बढ़ाने तथा और आवागनम की सुविधाओं के विस्तार के क्षेत्र में दोनों देशों की व्यापक साझेदारी की समीक्षा की और क्षेत्र में भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”
डॉ जयशंकर ने कहा,“मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे दीर्घकालिक संबंध और मजबूत होंगे।”
उल्लेखनीय है कि भारत और कुवैत के बीच सालाना 10 से 15 अरब डालर के बीच व्यापार होता है तथा पश्चिम एशिया क्षेत्र में यह भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है। भारत के बड़ी संख्या में लोग कुवैत में नौकरी और कारोबार कर रहे हैं। कुवैत में कुछ महीने पहले एक इमारत में आग लगने की दुघर्टना में 45 भारतीय नागरिकों की मृत्यु हो गयी थी।...////...