लॉन्च हुई एमआई टीवी, नोटबुक और स्मार्ट बैंड6
26-Aug-2021 08:14 PM 2881
बेंगलुरु 26 अगस्त (AGENCY) स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआई इंडिया ने आज स्मार्ट टीवी, नोटबुक, स्मार्ट बैंड6, फिटनेस बैंड, कैमरा और राउटर लॉन्च की है। कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी रघु रेड्डी ने गुरुवार को आयोजित ‘स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट’ में इन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए कहा कि लॉन्च किए गए दो नोटबुक एमआई नोटबुक अल्ट्रा 17.9 मिलीमीटर (एमएम) पतला और इसका वजन मात्र 1.7 किलोग्राम है। इसी तरह नोटबुक प्रो 17.3 एमएम पतला और इसका वजन 1.4 किलोग्राम है। 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोरआई प्रोसेसर वाले दोनों नोटबुक में 16 गीगाबाइट (जीबी) रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^