15-Dec-2021 06:49 PM
8207
मुंबई 15 दिसंबर (AGENCY) वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर टेक, आईटी, रियलटी, धातु जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.06 अंक गिरकर 57788.03 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 103.50 अंक गिरकर 17221.40 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे मिडकैप 0.59 प्रतिशत उतरकर 25327.12 अंक पर और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत उतरकर 29244.83 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3454 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1665 बढ़त और 1681 गिरावट में रहे जबकि 108 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में ऑटो 0.50 प्रतिशत और सीडी 0.09 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें रियलटी 1.78 प्रतिशत, टेक 1.10 प्रतिशत, आईटी 1.03 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.01 प्रतिशत और धातु 1.02 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।
वैश्विक स्तर पर जर्मनी का डेक्स 0.31 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.10 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे।...////...