05-May-2024 07:42 PM
8344
लखनऊ 05 मई (संवाददाता) लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 54वें मुकाबल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टाॅस जीतने के बाद राहुल ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे उन्हें खुशी है कि सभी खिलाड़ियों ने योदान दिया है। राहुल ने स्ट्राइक रेट को लेकर कहा कि टी-20 क्रिकेट हालिया समय में काफ़ी बदला है इसलिए वह पावरप्ले का फायदा उठाने की प्रयास कर रहे हैं। डिकॉक और मयंक यादव दोनों बाहर हैं।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रयेस अय्यर ने कहा कि उन्हें टॉस जीतने पर काम करना होगा पिछले मैच में प्रदर्शन से खिलाड़ियों के भीतर काफ़ी आमतविश्वास भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह भी चेज़ ही करते लेकिन पहले बल्लेबाजी आई है तो वह सेम टीम के साथ जाना पसंद करेंगे। स्टार्क के फार्म में वापसी पर भी अय्यर ने अपनी खुशी जाहिर की।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
कोलकाता : फिल सॉल्ट(विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर(कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।...////...