लखनऊ फॉलकन्स को हरा कर मेरठ मार्विक्स यूपीटी20 लीग के फाइनल में
11-Sep-2024 11:28 PM 4225
लखनऊ 11 सितम्बर (संवाददाता) रितुराज शर्मा (54 रन और एक विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और माधव कौशिक (52 नाबाद) के बीच 96 रन की साझीदारी की मदद से मेरठ मार्विक्स ने बुधवार को पहले क्वालीफायर में लखनऊ फॉलकन्स को नौ रन से हरा कर यूपी टी20 लीग के दूसरे संस्करण के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इकाना स्टेडियम पर मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये चार विकेट पर 153 रन बनाये जिसके जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 19.5 ओवर में 144 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^