07-Apr-2024 08:33 PM
6352
लखनऊ 07 अप्रैल (संवाददाता) लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ मैच में स्कोर को डिफेंड किया है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलने पर है। लखनऊ की टीम में कोई बदलाव नहीं है। मयंक यादव पर राहुल ने कहा कि उनका यह पहला सत्र है, उनकी उम्र कम है लेकिन वह एक पेशेवर खिलाड़ी हैं। हमारे पास वैसा स्टाफ है जो मयंक का ध्यान रख रहा है और मेरी भूमिका यही है कि मैं सुनिएच्छित करूं कि वो अच्छी जगह में गेंद डालें।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। साहा और उमरजई बाहर हैं। स्पेंसर जॉनसन की वापसी हुई है और वीआर शरद अपना आईपीएल पदार्पण कर रहे हैं। शरद सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
लखनऊ : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव और नवीन उल हक।
गुजरात टाइटंस :- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, बीआर शरथ (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, उमेश यादव और स्पेंसर जॉनसन।...////...