लखनऊ सुपरजाएंट्स के प्रमोटर संजीव गोयनका और गौतम गंभीर ने की योगी से मुलाकात
18-Feb-2022 11:35 PM 8869
लखनऊ 18 फरवरी (AGENCY) लखनऊ आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के प्रमोटर आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और क्रिकेटर सांसद गौतम गंभीर ने.शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में खेल की संभावनाओं पर बात हुई। मुख्यमंत्री ने पिछले 5 वर्ष में खिलाड़ियों और खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की और बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में हर पंचायत में खेल मैदान विकसित करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए जो भी कार्य होगा सरकार उसमें पूरा सहयोग प्रदान करेगी। संजीव गोयनका और गौतम गंभीर ने योगी को लखनऊ आईपीएल टीम की ओर से बल्ला भेंट किया।संजीव गोयनका ने मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के बदले माहौल की सराहना की। संजीव गोयनका ने बताया कि पहले प्रदेश में उनके स्टोर स्पेंसर के दो स्टोर थे, जो बेहतर माहौल के कारण अब बढ़कर 34 हो गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^