लक्षद्वीप में आईएनएस जटायु से बढेगी नौसेना की ताकत
02-Mar-2024 08:15 PM 5617
नयी दिल्ली 02 मार्च (संवाददाता) नौसेना सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लक्षद्वीप में सुरक्षा संबंधी ढांचे को बढाने के लिए नौसेना डिटैचमेंट मिनिकॉय को आईएनएस जटायु के रूप में तैनात करेगी। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में यह तैनाती छह मार्च को की जायेगी। नौसेना डिटैचमेंट मिनिकॉय की स्थापना 1980 के दशक के शुरू में नौसेना ऑफिसर इन चीफ (लक्षद्वीप) की परिचालन कमान के तहत की गई थी। मिनिकॉय, लक्षद्वीप का सबसे दक्षिणी द्वीप है जो महत्वपूर्ण समुद्री संचार लाइनों (एसएलओसी) तक फैला हुआ है। जरूरी बुनियादी ढांचे और संसाधनों के साथ स्वतंत्र नौसेना इकाई की स्थापना से द्वीपों में नौसेना की समग्र परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। यह बेस परिचालन पहुंच को बढ़ाएगा और पश्चिमी अरब सागर में एंटी-पायरेसी एवं एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन की दिशा में नौसेना के परिचालन प्रयासों को सुविधा प्रदान करेगा। यह क्षेत्र में पहली कार्रवाई तुरंत करने वाले बेस के रूप में नौसेना की क्षमता को बढ़ाएगा और मुख्य भूमि के साथ संपर्क बढ़ाएगा। नौसेना बेस की स्थापना द्वीपों के व्यापक विकास की दिशा में सरकार के फोकस के अनुरूप है। कावारत्ती में आईएनएस द्वीपरक्षक के बाद आईएनएस जटायु लक्षद्वीप में दूसरा नौसेना बेस है। आईएनएस जटायु के तैनात किए जाने के साथ, नौसेना लक्षद्वीप समूह में अपनी पैठ मजबूत करेगी और परिचालन निगरानी, पहुंच एवं रोजगार को बढ़ाने के साथ-साथ यह क्षमता निर्माण व द्वीप क्षेत्रों के व्यापक विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^