लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश लड़खड़ाया
03-Apr-2022 10:45 PM 5902
डरबन, 03 अप्रैल (AGENCY) बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन लड़खड़ा गयी और उसने स्टंप्स तक अपने तीन विकेट मात्र 11 रन पर गंवा दिए। बांग्लादेश को अभी 263 रन की जरूरत है। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 204 रन पर समेट दिया लेकिन फिर उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए। केशव महराज ने दो और साइमन हार्पर ने एक विकेट लिया। इससे पहले मेहदी हसन और इबादत हुसैन ने तीन तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 204 रन पर निपटा दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^