लश्कर के दो आतंकवादियों के मारे जाने से अमरनाथ यात्रा पर हमला नाकाम
14-Jun-2022 11:13 PM 8689
श्रीनगर 14 जून (AGENCY) श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने कल रात मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराकर अमरनाथ यात्रा के लिए संभावित खतरे को टाल दिया। इसे सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के बेमिना इलाके हुयी इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी अब्दुल्ला गौरी और अनंतनाग के पहलगाम निवासी आदिल हुसैन मीर मारे गये। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकवादी ने मिलकर 30 जून से शुरु हो रही 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की योजना बनायी थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं ने पहलगाम के निवासी आदिल हुसैन और लश्कर ए तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को अमरनाथ यात्रा पर हमला करने के लिए भेजा था। उन्होंने बताया कि अलग अलग मुठभेड़ ये तीनों आतंकवादी मारे जा चुके है। इनमे एक सोपोर में हुयी मुठभेड़ में मारा गया था । इस मुठभेड़ कल बेमिना में मारे आतंकवादी बचने में सफल हो गये थे। उन्होंने बताया कि आदिल मीर भी पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। श्री विजय कुमार ने बताया कि इन तीनों आतंकवादियों की मौत सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है क्योंकि ये लोग यात्रा पर हमला करने की योजना बना रहे थे। परन्तु पुलिस और सुरक्षा बलों की समय रहते की गयी कार्रवाई की वजह से ये लोग अपने मंसुबे में सफल नहीं हो सके। मारे गये आतंकवादियों से दो एके 47 रायफल और गोलाबारूद बरामद किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^