लोकमाता अहिल्याबाई के बाद अब प्रधानमंत्री करा रहे काशी का कायाकल्प : शिवराज
13-Dec-2021 01:59 PM 7898
भोपाल, 13 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर द्वारा 1669 में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के लगभग साढ़े तीन सौ साल बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ इस धाम का नवनिर्माण कराया है। आधिकारिक जानकारी के अनसार श्री चौहान ने कहा कि 1669 में लोकमाता आदरणीय अहिल्याबाई होलकर द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के लगभग 352 वर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम का नवनिर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की पहचान हमेशा से अलग रही है। अब काशी कॉरिडोर बन जाने के बाद काशी फिर नये रंग-रूप में जाना जाएगा। नई पहचान के लिए जाना जाएगा। उन्होंने इस पुनर्निर्माण कार्य के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन भी किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^