लोकसभा स्पीकर 11 व राज्यसभा चेयरमैन 11 के बीच होगा क्रिकेट मैच
15-Dec-2024 12:23 AM 4978
नयी दिल्ली 14 दिसंबर (संवाददाता) टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से रविवार की सुबह नौ बजे लोकसभा स्पीकर 11 और राज्यसभा चेयरमैन 11 के बीच दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच खेला जायेगा। इस मैत्री क्रिकेट मैच में स्पीकर 11 की टीम की कप्तानी पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर तो वहीं चेयरमैन 11 की कमान केंद्रीय मंत्री किरेन रिज़िजू के हाथ में होगी। श्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सांसदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से भेंट कर उन्हें रविवार को संसद के सभी पार्टी के चुनिंदा सांसद के मैत्री क्रिकेट मैच में बतौर मुख्यअतिथि आने का न्यौता दिया। सांसदों के अनुरोध को सहर्ष स्वीकारते हुए श्री बिरला ने कल के मैच में उपस्थित रहने का आश्वासन भी दिया। दरअसल रविवार की सुबह नौ बजे दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का यह क्रिकेट मैच खेला जायेगा जिसका लाइव प्रसारण डीडी के स्पोर्ट्स व संसद टीवी चैनल पर होगा। टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से इस मैत्री क्रिकेट मैच में दोनों टीमों की कमान भाजपा सांसदों के हाथों में है जिसके कारण यह मैच और दिलचस्प हो गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^