लोकतंत्र के उत्सव में तीन बजे तक 51.93 फीसदी हुये शरीक
14-Feb-2022 06:17 PM 7712
लखनऊ 14 फरवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सात चरणो की मैराथन पारी के दूसरे पड़ाव में नौ जिलों की 55 सीटों पर हाे रहे मतदान में सोमवार अपरान्ह तीन बजे औसतन 51.93 फीसदी मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर लिया था। निर्वाचन आयोग के अनुसार अपरान्ह तीन बजे तक सहारनपुर में 56.70 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे वहीं बिजनौर में 51.79 फीसदी, मुरादाबाद में 56.04 फीसदी,बरेली में 50.18 फीसदी ,अमरोहा में 60.06 प्रतिशत,संभल 49.11 प्रतिशत,रामपुर 52.74 प्रतिशत,बदायूं में 47.72 और शाहजहांपुर 46.86 फीसदी लोगों ने कतारबद्ध होकर वोट डाले। मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे शुरू हुआ था जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस अवधि में कतार में खड़े लोगों को छह बजे के बाद भी मतदान का अवसर दिया जायेगा। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर करीब 66.5 फीसदी मतदान हुआ था। धूप ढलने के बावजूद 12,544 मतदान केन्द्रों के 23,404 मतदेय स्थलों में से अधिसंख्य पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है जिनमें पहली बार वोट डालने आये युवाओं और महिलाओं के तादाद खासी है वहीं बुजुर्ग मतदाता भी अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने आ रहे हैं जिनके लिये मतदेय स्थलों पर खास इंतजाम किये गये हैं। कई मतदेय स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं जो युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रही हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की हिदायत लगातार दी जा रही है। मतदान के दौरान कुछ जिलों में ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचनायें मिली थी जिन्हे समय रहते दुरूस्त कर लिया गया है हालांकि इस कारण कुछ एक स्थानों पर मतदान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में शंकरपुर आवास के पास दनियापुर में कतार में लग कर मतदान किया वहीं शाहजहांपुर में योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला जबकि कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रामपुर में आज़म ख़ां की पत्नी डा तंजीन फातमा परिवार समेत वोट डालने के लिए रज़ा डिग्री कॉलेज पहुंचीं। सहारनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नकुड़ विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को चुनाव ड्यूूटी के दौरान एक पीठासीन अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव ढिक्का टपरी में मतदान केंद्र के बूथ नंबर-227 के पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान (58) को मतदान के दौरान करीब 10 बजे दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें तत्काल सहारनपुर के मेडिग्राम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। रामपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार होमगार्ड महिला कर्मी का ऑपरेशन होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई। महिला चलने में भी असमर्थ है और महिला मतदान केंद्र पर व्हील चेयर पर पहुंची। व्हीलचेयर पर पहुंची महिला के साथ अन्य महिला सहकर्मियों ने भी अपनी परेशानी जाहिर की। बरेली जिले के भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ की नारेबाजी के साथ मतदान का बहिष्कार किया। भोजीपुरा स्थित मतदान केंद्र धनुआ भाग 83 पर लोगों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं नारे’ के साथ मतदान का बहिष्कार किया। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद करीब सात घंटे बाद मतदान शुरू हो पाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किये बगैर मतदान की इजाजत देने का आरोप लगाते हुये चुनाव आयोग से गुहार लगायी है कि इससे फर्जी मतदान की संभावनाओं को बल मिलेगा। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि आज के मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किये बिना ही मतदान कराया जा रहा है जिसके कारण बहुत ज्यादा फर्जी मतदान हो रहा है। प्रत्येक पोलिंग पर महिला पुलिस कर्मी अथवा कर्मचारी की नियुक्ति पर्दानशी महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिये और निष्पक्ष मतदान के लिये जरूरी है। उधर, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में आ रही दिक्कतों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को अलग अलग लिखे पत्रों में कहा है कि सहारनपुर देहात,संभल,शाहजहांपुर और बरेली में ईवीएम की खराबी से मतदान प्रभावित हुआ है। भाजपा से सपा में गये पार्टी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री डा धर्म सिंह सैनी ने ईवीएम को जानबूझ कर खराब करने का आरोप लगाया है। अमरोहा जिले में धनौरा विधानसभा के बूथ संख्या 369 में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ। इस दौरान 12,544 मतदान केन्द्रों के 23,404 मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम है। मतदान स्थलों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील विधान सभा क्षेत्रों के रूप में चिन्हित नगीना, धामपुर, बिजनाैर, असमोली, संभल, देवबन्द, रामपुर मनिहारन एवं गंगोह के 4917 मतदान स्थलों काे ‘अति संवेदनशील’ श्रेणी में रखते हुये सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं। इस चरण में नौ जिलों के 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते भाजपा ने 55 में से 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और उसके सहयोगी दल कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। पिछले चुनाव में इस इलाके से बसपा का खाता भी नहीं खुल सका। दूसरे चरण के चुनाव मैदान में योगी सरकार के तीन मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान सहित अन्य वरिष्ठ नेता किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर सीट पर, गुलाबो देवी संभल जिले की चंदौसी सीट पर और बलदेव सिंह औलख रामपुर जिले बिलासपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं जबकि पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह आंवला सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हैं। इनके अलावा विरोधी खेमे में आजम खान रामपुर सदर सीट पर, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट पर, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से और महबूब अली अमरोहा सीट पर मैदान में डटे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^