लुइस और बदौनी की आंधी में उड़ा चेन्नई
31-Mar-2022 11:55 PM 1269
मुंबई, 31 मार्च (AGENCY) एविन लुइस (नाबाद 55) और आयुष बदौनी (नाबाद 19) की आतिशी पारियों तथा उनके बीच 2.1 ओवर में 40 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के विशाल स्कोर के बावजूद गुरूवार को तीन गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल कर ली। चेन्नई ने रॉबिन उथप्पा (50) के विस्फोटक अर्धशतक और शिवम दुबे (49) की तूफानी पारी की बदौलत आईपीएल 2022 के सातवें मैच में 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया जबकि लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 211 रन बनाकर आईपीएल में अपनी पहली जीत हासिल की जबकि चेन्नई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^