माेदी ने वेंस व उनके परिवार के सदस्यों से की मुलाकात
21-Apr-2025 10:10 PM 6245
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस, उनकी पत्नी श्रीमती उषा वेंस, उनके बच्चों और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पर हुई इस मुलाकात में फरवरी में वाशिंगटन की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी उपयोगी चर्चाओं को याद किया, जिसने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (एमएजीए) और ‘विकसित भारत 2047’ की ताकत का लाभ उठाते हुए भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए रोडमैप तैयार किया। प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की और मूल्यांकन किया। उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया। इसी तरह, उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासों का उल्लेख किया। दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और आगे बढ़ने के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति, द्वितीय महिला और उनके बच्चों को भारत में सुखद और उत्पादक प्रवास के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप को अपनी हार्दिक बधाई दी और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में भारत की अपनी यात्रा के लिए उत्सुक हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^