04-Apr-2022 08:30 PM
2863
पणजी, 04 अप्रैल (AGENCY) गोवा की कलंगुट विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक माइकल लोबो सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गये।
गोवा विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा, "गोवा विधानसभा के सदस्य माइकल विंसेंट लोबो को गोवा विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है।"
इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने श्री लोबो को विपक्ष का नेता और एल्डोना से विधायक कार्लोस फरेरा को मुख्य सचेतक नियुक्त करने के लिए गोवा विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को पत्र सौंपा था।
इस मौके पर श्री लोबो, गोवा के पूर्व महाधिवक्ता कार्लोस अल्वारेस फरेरा, सालगांव से विधायक केदार नाइक, कंकोलिम से विधायक एवं गोवा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यूरी अलेमा, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमके शेख और कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
श्री पाटकर के मुताबिक हाल ही में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विपक्ष के नेता और मुख्य सचेतक के चयन के संबंध में निर्णय लिए गए।...////...