मामूली गलतियाें पर निरस्त न किये जायें मतदाता पंजीकरण फार्म : उप निर्वाचन आयुक्त
02-Dec-2021 10:24 PM 6893
लखनऊ, 02 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के कामों की पूरी रूपरेखा तैयार कर लें। साथ ही मतदाता पंजीकरण फार्म में मामूली गलतियां होने पर फार्म निरस्त न किया जाए, बल्कि गलतियों को सुधार कर मतदाताओं का पंजीकरण कराया जाए। उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला एवं समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गत 01 नवंबर से 05 दिसंबर तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिये। वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय सीमा 05 दिसम्बर तक बढ़ाये जाने के बाद की अवधि का समुचित उपयोग करने को कहा। बैठक में 20 दिसम्बर तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के नियमानुसार निस्तारण को सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जनपद के पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक अवश्य करें तथा समस्त पोलिंग स्टेशनों का कम से कम एक बार निरीक्षण करा लें। जनपदों में निर्वाचन के लिए बने “कंट्रोल रूम 1950” का निरीक्षण भी करें। कुमार ने कहा कि मतदान कार्मिकों को ईवीएम वीवीपैट की ट्रेनिंग समय पर करायें तथा डेटाबेस का अपडेशन अवश्य करें। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए अभी से प्लान तैयार करें तथा इसके लिए पर्याप्त गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय के अपर मुख्य अधिकारी डा ब्रह्मदेव राम तिवारी, प्रमोद कुमार उपाध्याय, चंद्रशेखर, विशेष कार्याधिकारी रमेश चंद्र राय और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^