मान सरकार 15 अगस्त को 75 ‘आम आदमी क्लीनिक’ जनता को करेगी समर्पित: जौड़ामाजरा
26-Jul-2022 08:32 PM 5560
चंडीगढ़, 26 जुलाई (AGENCY) पंजाब में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने का दावा करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार 15 अगस्त से आम आदमी क्लीनिक्स की शुरुआत करने जा रही है, जिससे राज्य के हर वर्ग को उच्च स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब भवन में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा कि आप सरकार अपने एक और बड़े चुनावी वादे को पूरा करने जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता को 75 आम आदमी क्लीनिक समर्पित करेगी। इन क्लीनिकों में आम लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 109 नए आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे ताकि राज्य में आम आदमी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। विपक्ष के हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए श्री जौड़ामाजरा ने कहा कि विरोधी पार्टियां झूठे बयान देकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। श्री मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पंजाब के लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य प्रणाली को बदलने और भ्रष्ट प्रथाओं को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आप सरकार इन क्लीनिकों में आम बीमारियों के लिए उपचार और मरीजों की देखभाल, घायलों के लिए प्राथमिक उपचार और मामूली घावों के प्रबंधन के लिए आउट पेशेंट केयर प्रदान करेगी। इसके इलावा यहां आवश्यक दवाएं और टेस्ट भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^