मानसखंड की तरह केदारखंड मंदिर माला मिशन भी बनायें: सतपाल
15-Jun-2024 10:55 PM 3420
देहरादून, 15 जून (संवाददाता) उत्तराखंड राज्य में चिन्हित पौराणिक मंदिरों को विकसित करने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन की तरह केदारखण्ड मंदिर माला मिशन भी बनाया जाये और गुंजी घाटी में वेद व्यास जी की प्रतिमा को लगाने के साथ-साथ श्री कार्तिक स्वामी मन्दिर पैदल मार्ग पर विभिन्न सुविधायें विकसित करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये। यह बात प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोकनिर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल सिंह रावत उर्फ सतपाल महाराज ने शनिवार को वेडिंग डेस्टिनेशन, टिहरी झील निर्माण कार्य, हनोल, टिम्मरसैंण, कार्तिकेय स्वामी, गंगोत्री-यमुनोत्री आदि के मास्टर प्लान की समीक्षा करते हुए पर्यटन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही। उन्होंने गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन विकास परिषद निदेशालय सभागार में समीक्षा के बाद संवाददाताओं को बताया कि जनपद देहरादून स्थित महासू देवता मन्दिर के विकास हेतु मास्टर प्लान के अन्तर्गत, दो चरणों में 61.00 करोड़ और 50.00 करोड़ रुपये अर्थात कुल 111.00 करोड़ रुपये के कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। वहीं महासू देवता के इल्यूमिनेशन और फैकेड लाइटिंग के अन्तर्गत, 94.36 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी झील के आसपास के विकास हेतु एशियाई विकास बैंक ने 601.204.00 करोड की फंडिंग को मंजूरी दे दी है। जिसके अन्तर्गत, कोटी कॉलोनी से डोबरा चांटी ब्रिज तक 15.7 किमी लंबी पर्यटन सड़क जिसमें समर्पित साइक्लिंग ट्रैक, व्यू पॉइंट, समर्पित हॉकर क्षेत्र तथा कोटि कॉलोनी से तिवार गांव तक 450 मीटर लंबा ग्लास बॉटम पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज आदि बनाया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^