21-Jan-2022 07:37 PM
6568
ढाका, 21 जनवरी (AGENCY) बारह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन से बंगलादेश के विशिष्ट बल रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) को प्रतिबंधित करने की मांग की है।
इन एजेंसियों ने संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव जीन पियरे लैक्रोइक्स को एक पत्र लिखकर यह मांग की। यह पत्र गुरुवार को ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) की वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ।
पत्र में मानवाधिकार समूहों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन से आरएबी को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। आरएबी के खिलाफ लगाये गये आरोपों को पत्र के साथ जोड़ा गया है।
पत्र में अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कहा कि आरएबी के कुछ सदस्यों पर गैर-न्यायिक हत्याओं, जबरन गायब होने, यातना और अन्य मानवाधिकारों के उल्लंघन सहित विभिन्न आरोप हैं।
इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र को लिखे पत्र में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में किसी को भी नियुक्त करने से पहले न्यायेत्तर हत्याओं, लापता होने और यातना के आरोपों की जांच का आह्वान किया।
पत्र पर एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स वॉच, एशियन फेडरेशन अगेंस्ट वॉलंटरी डिस्अपीयरेंस, एशियन फोरम फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डेवलपमेंट, एशियन ह्यूमन राइट्स कमीशन, पार्टिसिपेशन, कैपिटल पनिशमेंट जस्टिस प्रोजेक्ट, इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर ह्यूमन राइट्स, रॉबर्ट एफ कैनेडी ह्यूमन राइट्स, द एडवोकेट्स फॉर ह्यूमन राइट्स तथा वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन अगेंस्ट टॉर्चर की ओर से हस्ताक्षर किए गए हैं।
यह पत्र श्री पियरे लैक्रोइक्स को पिछले साल सात नवंबर को भेजा गया था। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन ने अभी तक पत्र का जवाब नहीं दिया है।
इससे पहले 10 दिसंबर को अमेरिका ने कथित मानवाधिकारों के हनन के लिए रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के सात पूर्व और वर्तमान सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए थे। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अमेरिकी वित्त विभाग और विदेश विभाग द्वारा अलग से प्रतिबंध लगाये गये थे।...////...