मानवता की रक्षा के लिए शंकराचार्य का दर्शन प्रासंगिक: प्रो़ शास्त्री
30-Mar-2024 09:08 PM 6273
सुलतानपुर, 30 मार्च (संवाददाता))उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राम किशोर शास्त्री ने आज कहा कि मानवता की रक्षा के लिए आज शंकराचार्य का दर्शन प्रासंगिक है। जब हम सब में एकत्व देखेंगे तो हिंसा नहीं होगी । शंकराचार्य का दर्शन समन्वयवादी है। व्यक्ति में ब्रह्म की अनुभूति कराना इस दर्शन की प्रमुख विशेषता है। भारतीय संस्कृति की रक्षा में जितना बड़ा योगदान शंकराचार्य का है उतना किसी अन्य आचार्य का नहीं। सुलतानपुर स्थित राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्षत्रिय भवन में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन व प्रथम तकनीकी सत्र को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित किया। जगद्गुरु श्री शंकराचार्य : भाषा संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता ' विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामजी तिवारी ने कहा कि शंकराचार्य का व्यक्तित्व असाधारण था । बचपन से ही उनके भीतर लोक कल्याण की प्रबल चेतना थी । उनका दर्शन मनुष्य को सहज और सरल बनाता है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^