मार्श और मारक्रम के पराक्रम से लखनऊ का घर में खुला जीत का खाता
04-Apr-2025 11:50 PM 3661
लखनऊ 04 अप्रैल (संवाददाता) मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) की विस्फोटक शुरुआत के बाद आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मुकाबले में मुबंई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही एलएसजी ने इकाना स्टेडियम पर जीत का खाता खोल दिया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मुबंई इंडियंस पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या (36 रन पर पांच विकेट और 28 रन नाबाद) के अलावा सूर्य कुमार यादव (67) व नमन धीर (46) की सूझबूझ पारियों से 18वें ओवर तक जीत के लिये प्रयासरत थी मगर तिलक वर्मा के 25 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने के कारण मुबंई की उम्मीदों को करारा झटका लगा। पंड्या ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा कर जीत के करीब पहुंचने का भरसक प्रयास किया मगर कसी हुयी गेंदबाजी के आगे उनकी कोशिश नाकाम साबित हुयी। मुबंई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण आज का मैच नहीं खेले। उनकी जगह पारी की शुरुआत विल जैक्स (5) और रायल रिकल्टन (10) ने की। ओपनर्स के सस्ते में आउट होने के बाद नमन धीर ने सूर्य कुमार यादव के साथ स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। नमन ने आक्रामक अंदाज से खेलते हुये मात्र 24 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के कूट दिये थे। नमन के आउट होने के बाद सूर्या और तिलक वर्मा (25 रिटायर्ड हर्ट) ने अपने स्वाभाव के विपरीत संयम के साथ खेलना शुरु किया जिससे बीच के ओवरों में रन गति पर फर्क पड़ा और अंतत: यह सुस्ती टीम की हार का कारक बनी। इस बीच सूर्य आवेश खान की विकेट से दूर जाती गेंद को छेडने के प्रयास में डीप स्कावयर लेग पर कैच आउट हो गये। सूर्या के आउट होने के समय मुबंई को प्रति ओवर 12 रन से ज्यादा की जरुरत थी। पंड्या ने क्रीज पर आते ही रनो की रफ्तार को बढाने का प्रयास किया मगर तिलक के चोटिल होने से उनकी मुश्किलें और बढ गयी। आईपीएल के मौजूदा सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे एलएसजी के कप्तान रिषभ पंत का बल्ला आज नहीं चला और वह मात्र दो रन ही बना सके। दूसरी ओर लखनऊ को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोकने में मुबंई के हार्दिक पंड्या की भूमिका अहम रही जिन्होने पंड्या ने मारक्रम, निकाेलस पूरन,पंत,डेविड मिलर और आकाशदीप के महत्वपूर्ण विकेट झटके। मार्श और मारक्रम ने ओपनर की भूमिका का बेहतरीन इस्तेमाल किया और पहले पॉवर प्ले का भरपूर लाभ उठाते हुये मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर दी थी। मार्श ने मात्र 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। मार्श और मारक्रम ने सातवें ओवर तक 76 रन की साझीदारी की जिसके चलते लखनऊ एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था। इस बीच मुबंई के युवा प्रतिभाशाली स्पिनर विग्नेश पुथुर ने मार्श को अपनी ही गेंद पर लपक कर खतरनाक हो रही साझेदारी का अंत किया। निकोलस पूरन (12) ने क्रीज पर आते ही गगनचुंबी छक्के के साथ अपना खाता खोला। हालांकि पूरन के खतरनाक रुख अख्तियार करने से पहले पंड्या ने कैरिबियन विस्फोटक गेंदबाज की संक्षिप्त पारी का अंत कर दिया। एलएसजी में आने के बाद खराब फार्म से जूझ रहे पंत को पंड्या ने आज का अपना पहला शिकार बनाया। आयुष बडोनी ने मारक्रम के साथ तेजी से रन बटोरे मगर लगातार दो ओवरों में बडोनी और मारक्रम के विकेट निकलते ही लखनऊ की रन रफ्तार में फिर से ब्रेक लग गया। आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने कुछ अच्छे शाट खेल कर लखनऊ के स्कोर को मौजूदा सत्र में पहली बार 200 के आंकड़े पर पहुंचा दिया। पारी के आखिरी ओवर में मिलर और आकाशदीप (0) के विकेट भी पंड्या ने निकाल कर रनों पर अंकुश लगाने का सफल प्रयास किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^