मास्क टीवी ने दो साल की यात्रा पूरी की
12-Dec-2024 01:12 PM 1397
मुंबई, 12 दिसंबर (संवाददाता) ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म मास्क टीवी ने दो वर्षों की अद्भुत यात्रा पूरी कर ली है, और इस दौरान उसने दर्शकों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। साफ और सुथरे कंटेंट के लिए मशहूर मास्क टीवी आज न केवल मनोरंजन बल्कि समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को भी प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर रहा है।जब दिसंबर 2022 में मास्क टीवी ने अपने कदम पहली बार डिजिटल दुनिया में रखे थे, तब यह मिशन 70 और प्रोजेक्ट एंजेल्स जैसी दमदार प्रोडक्शंस के साथ आया था। उसके बाद डबल शेड्स, द ओल्डलेडी, प्रथा, रामनामी समुदाय, लीच,ओए लक्की ओए, आज़मगढ़, हिंदुत्व जैसी फिल्मों और शोज के अलावा साउथ सिनेमा के स्टार्स मम्मूटी, पृथ्वीराज सुकुमारन और बॉलीवुड के कई स्टार्स की फिल्में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा और शोज मिलाकर मास्क टीवी की लाइब्रेरी में लगभग 450 कंटेंट हैं।मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया,अब, मास्क टीवी का सफर केवल एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की सफलता तक सीमित नहीं है। यह एक नया सोच, एक नया दृष्टिकोण, और एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ते कदमों की प्रतीक बन चुका है। आने वाले समय में यह प्लेटफ़ॉर्म और भी उत्कृष्ट कंटेंट के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बनाने की दिशा में अग्रसर रहेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^